कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता मे 551 छात्रों ने लिया हिस्सा


जालौन/उरई।(आरएनएस) कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता का आयोजन जालौन बालिका इंटर काॅलेज एवं स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में किया गया। प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत 706 छात्रों में से 158 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। प्रतियोगिता में 551 छात्रों ने सहभागिता की।
सोमवार को नगर क्षेत्र में जालौन बालिका इंटर काॅलेज एवं स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में 'कौन बनेगा नन्हा कलाम' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जालौन बालिका इंटर कालेज में आयोजित कुठौंद ब्लाॅक के छात्रों में 381 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 266 छात्र परीक्षा में सम्मिलत हुए। जबकि 115 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में जालौन ब्लाॅक के पंजीकृत 325 छात्रों में 285 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 43 छात्र अनुपस्थित रहे। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के लिए बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा दोनों परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाऐं चाक चैबंद मिलने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। तहसीलदार बलराम गुप्ता व बीडीओ महिमा विद्यार्थी के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी जालौन कमलेश गुप्ता व कुठौंद महेश कुमार परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहे। केंद्र व्यवस्थापक कृष्णश्री गुप्ता व माधव कुमार व्यास की देखरेख में दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।