कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काजी सैयद आरिफ अब्दुल्लाह ने की अपील

सण्डीला,हरदोई -सण्डीला नगर में कोरोना संक्रमण के खतरे से खुद को और समाज को सुरक्षित रखने के लिए शहर क़ाज़ी सय्यद आरिफ अब्दुल्लाह ने घर में जुमा की नमाज़ अदा करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि मस्जिदों से अजान और घरों नमाज़ हो।और जुमा शुक्रवार की विशेष नमाज़ में सिर्फ तीन से पांच लोग जिसमें मोअज्जिन, इमाम और खुद्दाम या सेवक मस्जिदों में जमात बनाकर नमाज़ पढ़ लें।मस्जिदों में भीड़ के साथ हरगिज न जमा हों। जुमा की नमाज़ में एहतियात बरतें। घर में ग्रुप या जमात के साथ जुमा की नमाज़ घरों पर अदा कर सकते हैं। मदरसा अलजामेआतुल गौसिया के अल्लामा मौलाना मेंहदी हसन ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये जुमा की नमाज़ के बजाए सभी लोग घरों में जोहर की नमाज़ पढ़ें।नमाज पढऩे वालों और खासतौर पर मस्जिदों के इमाम को आश्वस्त करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए बचाव के उपायों को अपना लेना जरूरी है, क्योंकि ऐसा न करने से दूसरे लोगों को खतरा हो सकता है।तहरीक परचमे मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद उद्दीन अहमद ने कहा कि हर जुमा शुक्रवार को नगर की मस्जिदों में होने वाला इस्लाही जलसा पर पूरी तरह पाबन्दी रहेगी।उन्होंने कहा कि रोज़ाना कमाने खाने वालों को बंदी से सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही हैं। इसलिए अपने पड़ोस में इस तरह के लोगों की मदद करते रहें।मुफ़्ती अब्दुल कादिर नदवी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हांथो की सफाई के साथ घर की सफाई भी रखें।और  साफ पानी से वुज़ू करके अपने शरीर के भागों को साफ रखें।उन्होंने नगर पालिका व शासन प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी कार्य प्रशासन द्वरा किये जा रहे हैं।वह हम सब की भलाई के लिए हैं।इस लिए प्रशासन का सहयोग करें।लॉक डाउन नियमों का पालन करें।