खेत पर आत्मदाह करने पहुंचा किसान, थाने ले गई पुलिस.-मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी से लगाई थी न्याय की गुहार
-कार्यवही नहीं होने से हताश किसान ने किया उठाया आत्मघाती कदम
मथुरा।(आरएनएस) आगरा मंे एबीवीपी के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं के तुरंत समाधान की बात कह रहे थे वहीं मथुरा में पशासन पर अनदेखी का आरोप लगा कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। सोमवार को दबंगों से परेशान किसान ने खेत पर ही आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसान को बचाया और थाना यमुनापार ले गयी। हालांकि इसमें पुलिस की लापरवाही सामने नहीं आ रही है। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से भी वह कई बार गुहार लगा चुका है लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हुई। किसान ने भी इस बात को स्वीकार किया है। मामले के अनुसार थाना जमुनापार क्षेत्र के पानीघाट इलाके में किसान जुगलकिशोर निषाद का उसके खेत को लेकर मथुरा न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। इस समय दाखिल खारिज का मुकदमा आगरा कमिश्नरी में चल रहा है। जुगलकिशोर का आरोप है कि उसके खेत को जबरन उजाड़ दिया गया और कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सुनवाई नहीं कर रही और न ही कोई अधिकारी सुन रहा है। इसी बात से खफा किसान ने सोमवार दोपहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। खेत पर उसने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। किसान के आग लगाते ही खेत पर काम कर रहे स्घ्वजनों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और आग को तुरंत ही बुझा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस किसान को पूछताछ के लिए थाने ले गई। बता दें करीब ढाई माह पूर्व सुरीर थाने में दंपति ने पुलिस के सामने ही आत्घ्मदाह कर लिया था। इस मामले के पीछे भी सिस्घ्टम से नाराजगी ही कारण था। दंपति गांव के दबंगों से परेशान थे और उनकी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी।
खेत पर आत्मदाह करने पहुंचा किसान, थाने ले गई पुलिस -मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी से लगाई थी न्याय की गुहार