मंडलायुक्त ने किया जनमंच का निरीक्षण, दिए और सुंदर बनाने के निर्देश


सहारनपुर।(आरएनएस) मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि जनमंच और अधिक स्मार्ट बनेगा। मंडलायुक्त संजय कुमार ने उक्त विचार जनमंच का निरीक्षण करने के दौरान कहे। उन्होंने जनमंच को स्मार्ट बनाने के लिए अनेक सुझाव देते हुए अविलंब उनके क्रियान्वयन के आदेश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को जनमंच के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने स्पष्ट आदेश दिए कि किसी को भी जनमंच निशुल्क न दिया जाएं। उन्होंने ऊपर बनी ऑर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जनमंच का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पिछले दिनों हॉल में कराये गए कार्यों को भी देखा तथा उसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने हॉल के मंच पर व्यवस्थाओं के संबंध में कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हॉल के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर मैट बिछायी जाएं तथा गेट के निकट दीवार में बनी जालियों से डस्ट अंदर न जाएं इसके लिए भीतर की ओर स्लाइडर ग्लास लगाए जाए। उन्होंन  जनमंच के साइड वाले मुख्य गेट पर स्लाइडर गेट लगवाने तथा ऊबड़-खाबड़ फर्श ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच की दीवारों पर बाहर व भीतर पोस्टरों या बैनरों की किसी भी तरह की कोई चिपका चिपकायी न हो। गेट के लिए कुछ पैनल बनवाकर रख लिए जाएं, ताकि जब किसी का कोई कार्यक्रम हो तो वह अपना बैनर पोस्टर उस पर लगा सके।
मंडलायुक्त ने हॉल की बाह्य गैलरी का भी निरीक्षण किया और दीवारों पर बढ़िया पेंट कराने तथा नीचे से ऊपर ऑर्ट गैलरी तक आने-जाने वाली सीढ़ियों के आसपास कलात्मक पेंटिंग्स बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑर्ट गैलरी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए टयूब लाइट के स्थान पर एलईडी फोकस लाईट लगवाने, स्टोर रुम की साफ सफाई कराकर कलाकारों के लिए वहां अलमारी तथा मेज रखवाने तथा पेंटिंग्स के लिए बने पैनल बोर्डों पर कपड़ा लगवाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने दूसरी मंजिल पर बालकनी गेट के पास बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हॉल के छोटे गेट के पास (पंप के सामने) वीआईपी गाड़ियों के लिए एक ग्रिल लगवाने के भी निर्देश दिए, ताकि वहां केवल दो-तीन वीआईपी गाड़ियां ही खड़ी हो सके बाकि की पार्किंग उन्होंने आगे कराने का सुझाव दिया। प्रभुजी की रसोई का बड़ा बोर्ड और उस पर गरीबों एवं असहायों के लिए निशुल्क भोजन लिखवाकर लगवाने तथा रैन बसेरा का बड़ा बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व गैराज प्रभारी अग्रहरि आदि मौजूद रहे।