मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने हेतु डीएम से अधीनस्थों को दिये निर्देश

मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने हेतु डीएम से अधीनस्थों को दिये निर्देश
उरई।(आरएनएस) कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति विशेष राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम व मिशन इन्द्रधनुष 2.0 बैठक आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सहयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्पना बरतारिया को निर्देश देते हुये कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान मे ठीक से कार्य न करने वाली एएनएम के प्रति कड़ी विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जाये। मिशन इन्द्रधनुष को लेकर उन्होंने दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी ब्लाकों की बैठक मे एसीएमओ अनिवार्य रूप से बैठक कार्य की स्थिति सुधारे। इस अभियान मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं से भी कार्य कराया जाये। मिशन इन्द्रधनुष 2.0 जनपद के तीन ब्लाकों क्रमशः जालौन, रामपुरा, कुठौंद मे चार चरणों मे आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि एसएमओ द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के विषय मे सभी को विस्तार से जानकारी दी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.सत्यप्रकाश द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 2.0 की समस्त तैयारियों के बारे मे बिन्दुबार जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सहयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक मे डा.सत्यप्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा प्रतिरक्षण, डा.एसडी चैधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण, डा.भाग्यश्री, एसएमओ, डीडीओ, मिथलेश सचान के अलावा मुस्लिम धर्मगुरू समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे।