सहारनपुर में इस्लामिया इंटर कालेज में प्रस्तुत का विमोचन करते अतिथि।
सहारनपुर।(आरएनएस) इस्लामिया इंटर कालेज प्रबंध समिति के चेयरमैन मुख्तार खान द्वारा लिखित पुस्तक डिक्सनरी आॅफ अवर आॅन मजीद का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
ईदगाह रोड स्थित इस्लामिया इंटर कालेज में आयोजित विमोचन समारोह में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद हाजी फजलुर्रहमान, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व एमएलसी उमर अली खान, पूर्व राज्य मंत्री सरफराज खान, पूर्व राज्यमंत्री शगुफ्ता खान, अलीगढ़ मुस्लिम विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बसीर अहमद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्तार खान ने डिक्सनरी आॅफ अवर आॅन मजीद की रचना कर एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक निश्चित रूप से समाज के लिए उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक अनवार अहमद अंसारी, उप प्रबंधक काजी शौकत हुसैन, पूर्व प्रधानाचार्य जलाल उमर, प्रधानाचार्य डा. गुफरान आलम सहित कालेज का स्टाॅफ व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्तार खान लिखित पुस्तक का किया विमोचन