नहर की सिल्ट सफाई को शुरू कराते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता नहर की सिल्ट सफाई को विधायक ने कराया शुरू


अयोध्या। किसानों को टेल तक नहर का पानी सिचांई के लिए मिल सके इसलिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की पहल पर जल शक्ति विभाग(सिंचाई विभाग) द्वारा अधिशाषी अभियन्ता मनोज कुमार सिंह की देखरेख में सिल्ट सफाई का कार्य शुक्रवार को पूराब्लाॅक के ग्रामसभा कस्तूरीपुर में भदौली राजबहा नहर की सिल्ट सफाई से शुरू हुआ।
सिल्ट सफाई का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नारियल तोड़ कर किया। तत्पश्चात विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अयोध्या विधानसभा की सभी नहरों(22 माइनरों) की सिल्ट सफाई का कार्य ससमय पूर्ण हो जाये जिससे किसान भाइयों को समस्या न होने पाये साथ ही सफाई के साथ ही निकली हुई सिल्ट को भी रास्ते से हटाया जाये जिससे आवागमन बाधित न होने पाये। सिल्ट की सफाई का कार्य देख उपस्थिति किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने विधायक की प्रंशसा की। किसानों को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि सरकार आप सभी किसान भाइयों के साथ खेत से लेकर मण्डी तक हर कदम पर आपके साथ है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, नन्द कुमार सिंह, शिवनारायण तिवारी, रामजीत निषाद, कालिका सिंह, मुन्ना दूबे, ओमप्रकाश यादव, रामसुख वर्मा, अमल गुप्ता, दीपक सिंह गब्बर सहित सैकड़ों की संख्या की संख्या में ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।