नवजात शिशु सड़क के किनारे पड़ा मिला



लखीमपुर-खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह गांव मदारपुर के पास एक नवजात बच्चा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी है।थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम मदारपुर के पास गोला कस्ता मार्ग पर रामसरन दीक्षित के मकान के पास रोड के किनारे एक कलयुगी माँ ने अपने नवजात जन्मे बच्चे को रास्ते मे मरने के लिये छोड़ दिया था। जिसको गांव के लोगों ने देख लिया तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी और उसके बाद बच्चे को स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मिले नवजात शिशु को गांव के ही निवासी अरुण कुमार दीक्षित पुत्र रामचंद दीक्षित ने गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। मौके पर पहुंचे नीमगाँव एसआई शिव कुमार सिंह ने बताया कि लखीमपुर में डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए बाद बच्चे को पूरी लिखा पढ़ी के साथ अरुण के सुपुर्द किया जाएगा। महज एक माह के अंदर यह दूसरा मामला यह पहला मामला नहीं है जब कोई नवजात लावारिस हालत में कहीं मिला हो, अभी हाल ही में 2 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेला मैदान में एक नाले के पास एक नवजात बच्चा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। स्वस्थ होने के बाद बच्चा चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया था। इससे पहले भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।