पाक्सो एक्ट पर आयोजित सेमिनारगुमशुदा बच्चों के अधिकारों पर हुई चर्चाऽ विधियक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया पाक्सो एक्ट सेमिनार
अयोध्या।(आरएनएस) जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम के दिशानिर्देश पर असद अहमद हाशमी अपर जिला न्यायाधीश पाक्सो एक्ट की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में पुलिस लाइन सभागार में में गुमशुदा बच्चों एवं उनके अधिकारो तथा पाक्सो एक्ट के सम्बन्ध में सेमिनार आयोजित किया गया।
सचिव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, बच्चों के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। अपचारी किशोरों के सम्बन्ध में मानवीय दृष्टिकोण अपनावे तथा अवस्यकों के विरूद्ध किये गये अपराध में कठोर रूख अपनाते हुए ईमानदारी पूर्वक विवेचना कर साक्ष्य एकत्र करें। जिससे बालकों के हित को संरक्षित किया जा सके। गुमशुदा बच्चों के बरामदगी के लिए विशेष रूचि दिखाते हुए बरामदगी सुनिश्चित करें।
असद अहमद हाशमी अपर जिला न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित विशेष जानकारी दिया एवं पुलिस अधिकारियों के विभिन्न प्रश्नों का भी समुचित उत्तर दिया गया। पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों मेें समय से चार्जशीट पेश करने, साक्ष्यों को संकलित करने एवं अन्य बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों को चर्चा कि गयी। सेमिनार में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह सीओ सुश्री रूचि गुप्ता तथा सभी थानों के थाना अध्यक्ष उपस्थित हुए।
पाक्सो एक्ट पर आयोजित सेमिनार गुमशुदा बच्चों के अधिकारों पर हुई चर्चा