फाइलेरिया कार्यक्रम के सम्बन्ध में आम जन समुदाय को जागरूक करें:- निधि गुप्ता

फाइलेरिया कार्यक्रम के सम्बन्ध में आम जन समुदाय को जागरूक करें:- निधि गुप्ता
 विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग की फाइलेरिया बीमारी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक चलने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम के सम्बन्ध में आम जन समुदाय को जागरूक करें तथा आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने बच्चों व लोगों को दवा खाने हेतु पे्ररित एवं प्रोत्साहित करें ताकि फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी को जनपद से समाप्त किया जा सके, इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फाइलेरिया संकल्प दिलाया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह, जिला मलेलिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार तथा नेहरू युवा केन्द्र, यूनीसेफ के अधिकारियों तथा पीसीआई संस्था के जिला समन्वयक आदि ने भाग लिया।