पूर्वान्चल विष्व विद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रा से पूछताछ करते।

पीयू में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव 350 ने किया प्रतिभाग
जौनपुर।(आरएनएस) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट एवं  ट्रेनिंग सेल द्वारा परिसर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। पहले दिन 5 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विद्याथियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चयन प्रक्रिया की गई. पहले दिन के कैंपस ड्राइव में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागार में कैंपस ड्राइव के शुभारम्भ अवसर पर  केंद्रीय प्लेसमेंट एवं  ट्रेनिंग सेल की निदेशिका प्रो रंजना प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार मिले इसके लिए आज प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों का उत्साह निश्चित तौर पर उन्हें बेहतर मुकाम पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के कई कंपनियों से संपर्क किया गया है जिनके द्वारा भी भविष्य में कैंपस चयन किया जायेगा। पहले दिन विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संकाय और इंजीनियरिंग संस्थान में चयन प्रक्रिया हुई। इसमें शुभम ऑटो, जीएलएस फिल्म इंडस्ट्रीज, आरमेन्टम, एडुब्राण्ड एवं एमपीलॉएड सॉलूशन के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरव्यू लिए गया। जिसमें विष्णु शर्मा, राकेश दुबे, निकिता, सौम्या, वैभव, याशिका अरोरा कंपनियों के प्रतिनिधि के तौर पर आई। पहले दिन बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग,आईटी, एमसीए, बी फार्मा एवं एमएससी बायो टेक्नोलॉजी, एमबीए मानव संसाधन एवं वित्त नियंत्रण विभाग के विद्यार्थी प्रतिभाग किये। कैंपस ड्राइव में प्रो0 अविनाश पाथर्डीकर, डॉ0 मुराद अली, डॉ0 आशुतोष सिंह, डॉ0 सचिन अग्रवाल, डॉ0 संजीव गंगवार, डॉ0 सौरभ पाल, डॉ0 अमरेंद्र सिंह, श्याम त्रिपाठी ने विविध गतिविधियों का संयोजन किया।