प्रकाश पर्व पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुँचे गुरुद्वारा

 

महमूदाबाद (सीतापुर)(आरएनएस) अल्प संख्यक कल्याण आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह शनिवार को महमूदाबाद के गुरुदारा में गुरुनानक देव की 550 वा प्रकाश पर्व के अवसर पर पहुँचे इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद मंत्री परविंदर सिंह ने गुरु दरबार साहब के सामने माथा टेका व लंगर छका इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि  पहले हम बिना बीजा के पाकिस्तान नही जा सकते थे लेकिन अब केवल पासपोर्ट पर ही जाने को मिल रहा है। पाकिस्तान ने अपनी पैदाइस के बाद ये एक अच्छा कार्य किया है, इसका फल भी उन्हें मिल रहा है एक एनआरआई ने 99 अरब 98 करोड़ डॉलर गुरुद्वारा साहिब करतारपुर साहब के निर्माण और उसके सौन्दरीकरण के लिए दिया है। यदि पाकिस्तान अन्य गुरुद्वारों के लिए भी यही पहल करता है तो उसकी इकनॉमी सुधरेगी क्योंकि सिख श्रद्धालु पूरे विश्व मे है वो वहाँ जाएंगे तो उससे फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की भर्त्सना भी करता हूँ की उसने औरंगजेब के समय का जलिया कर 20 डॉलर लगा दिया है जो दर्शन करने जाएगा उस पर,

पाकिस्तान को सद्बुद्धि दे 

 व उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तारिफ करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया।जो उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने में अहम भूमिका अदा की।

वही सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि कमलेश तिवारी को मैं व्यक्तिगत जानता था परसो मेरी उनके परिवार से बात हुई है उनके परिवार की सुरक्षा उनको पूरी उपलब्ध कराई गई है 15लाख उनको तत्काल देने की बात भी कही गई थी इनके बच्चे को नौकरी देने के लिए कहा है सरकार अपनी तरफ से कोई कोताही नही छोड़ रही है और जो अभी उर्दू में पत्र मिला है उसके संबंध में भी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर जसपाल सिंह, टीटू सिंह, राजू सरदार, भजन सिंह, सतनाम सिंह, भूपेंद्र जैन, हरप्रीत सिंह, अंजना कौर, मंजीत कौर, निर्मल कौर, अनिता कौर, बलजीत कौर आदि तमाम सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।