पुलिस ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित--
पुलिस ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित--

सुल्तानपुर। (आ)पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में यातायात माह के तहत  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कादीपुर व प्रभारी निरीक्षक कादीपुर द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमो प्रति जागरुक किया गया। बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे।वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करे।यातायात के चिन्हो के बारे में जानकारी दी गयी । हैल्मेट व सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु अपने घर पर परिवारीजनों एवं मित्रों को जागरूक करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित स्कूल के शिक्षक व भारी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रहे।