राज्यपाल वैधानिक तरीके से ष्षपथ ग्रहण कराते

दिलाने के विरोध में किया पैदल मार्च
जौनपुर।(आरएनएस) महाराष्ट्र में  असंवैधानिक तरीके से और जब पूरा भारत देश की जनता जब  सो रही थी तब     केंद्र सरकार के इशारे पर  शपथ दिलवाने का आरोप लगाते हुए   विरोध में सपा नेता रजनीश मिश्रा ने टीडी कालेज से होते हुए जेसीज चैराहे होते हुए सद्भावना तक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया।   मिश्रा ने कहा कि  महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनवाने  के लिए सारी प्रक्रिया रात के  अंधेरे में की गई ।राज्यपाल वैधानिक तरीके से ष्षपथ ग्रहण कराते तो  लोगों को पता चलता कि सरकार किसकी बन रही है या किसकी नहीं बन रही है । यह फैसला पूरी तरह से केंद्र  सरकार के इशारे पर कि  या है।   यह लोकतंत्र की हत्या है । आरोप लगाया कि यह फैसला पूरी तरह से निराधार है सरकार बनाने का महाराष्ट्र की जनता के साथ केंद्र  सरकार ने छलावा किया है । हम लोगों की मांग है कि राज्यपाल नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे नहीं  तो हमलोग  सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे ।   राज्यपाल ने भाजपा सरकार को असंवैधानिक तरीके से शपथ  दिलाया । उन्होने कहा कि भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है किसानों नौजवान छात्रों के साथ धोखा किया गया महाराष्ट्र की  जनता को गुमराह कर सरकार बनाया गया है । छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रदर्शनी विनोद शर्मा धीरज यादव विशाल यादव अनिल यादव, संदीप यादव, पंकज यादव, डीयस यादव , रूद्रेश त्रिपाठी, अभयराज सिंह,अनूज यादव, शिवम सिंह ,अंकित यादव, रितेश विश्वकर्मा ,नीरज सेठ, अभीनव सिंह, अजय यादव, नागेंद्र यादव शैलेश  रहे।