रेउसा (सीतापुर)।(आरएनएस) शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे रेउसा- महमूदाबाद मार्ग पर मियांपुरवा चैराहे के पास रपटा पुल के नीचे गहरे गड्ढे में भरे पानी में करीब 35 वर्ष एक युवक की लाश उतराती मिली। जिसकी सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसकी शिनाख्त थाना इलाके के रहने वाले एक अर्ध विक्षिप्त युवक के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना थानगांव इलाके का है। गोड़ैचा से लौट रहे स्कूली छात्रों ने देखा की रेउसा महमूदाबाद मार्ग पर मियांपुरवा चैराहे के पास बने रपटा पुल के नीचे एक गड्ढे में भरे पानी में किसी युवक का शव उतरा रहा है। युवक ने केवल शर्ट पहन रखी थी। जबकि उसकी पेंट कुछ दूरी पर पड़ी हुई थी। छात्रों ने इसकी सूचना चैराहे पर लोगों को दी। सूचना पाकर थानगाँव पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त चंद्रपाल पुत्र बृजलाल उम्र 35 वर्ष निवासी अमेठियन पुरवा थाना थानगांव के रूप में की। मृतक चंद्रपाल अर्धविक्षिप्त बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि.बीती शाम को चन्द्रपाल ने शराब भी पी रखी थी। लोगों का मानना है कि.शायद शौच करते समय फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रपटा पुल के नीचे गहरे गड्ड्ढढे में भरे पानी में उतराता मिला युवक का शव