रेलवे पेंशनर्स की आंखों की जांच


सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स की आंखों की जांच करती चिकित्सक।
सहारनपुर।(आरएनएस) रेलवे पेंशनर्स समाज के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 91 रेलवे पेंशनर्स के नेत्रों की जांच कर परामर्श दिया गया। रेलवे इंस्टीटयूट में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सफीना तबस्सुम द्वारा रेलवे पेंशनर्स व उनके परिजनों के नेत्रों की जांच कर परामर्श दिया गया। नेशनल मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. असलम खान ने आंखों की सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि आंखें कुदरत का खूबसूरत तोहफा है। आंखें हैं तो दुनिया रंगीन है, वरना चारों तरफ अंधेरा है। उन्होंने कहा कि सूर्योदय से पहले उठें, साफ व ठंडे पानी से धोएं। दिनभर में भी आंखों को ठंडे पानी से धोएं। गरम शरीर पर ठंडा पानी न डालें। आंखों को तेज धुंआ, धूल, तेज रोशनी व हवा से बचाएं। तेज रोशनी की स्क्रीन पर लगातार नजर न जमाएं। आंखों को ताकत देने के लिए हमेशा हरी सब्जियां व ताजे फल खाएं तथा विटामिनों का भी नियमित उपयोग करें। पेंशनर्स समाज के संस्थापक आर. सी. शर्मा ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर को संस्था का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा तथा सम्मेलन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पत्रिका विमोचन, 80 वर्ष की प्लेटिनम उम्र के पेंशनर्स का सम्मान एवं रेलवे पेंशनर्स के मामलों पर चर्चा की जाएगी।  संरक्षक एन. एस. चैहान व महामंत्री आर. के. ढींगड़ा ने रेलवे पेंशनर्स की अनेक समस्याओं का निदान किया। शिविर की अध्यक्षता हरीश कुमार व मंच संचालन मूलचंद रांगरा ने किया। इस दौरान श्रीमती विजय लक्ष्मी, संध्या रानी, वी. पी. श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम लाल, एन. एस. भारद्वाज, टी. ए. सरफानी, अरविंदर शर्मा, वी. के. त्यागी, ओमपाल सिंह, अजीत सिंह, एस. सी. राम, कृष्णलाल, वेदप्रकाश, बलजीत जायसवाल, महावीर सिंह, हरीश चंद्र, अमरनाथ त्यागी आदि मौजूद रहे।