सामाजिक संगठन के स्वयं सेवकों ने की सरयू नदी की सफाई


कर्नलगंज, गोंडा।(आरएनएस) आजाद युवा विकास फाउंडेशन सहित लगभग एक दर्जन सामाजिक सगठनों द्वारा विगत कई माह से चलाये जा रहे सरयू स्वच्छता अभियान के 24वें सप्ताह भी स्वयंसेवकों ने सरयू नदी और घाट की सफाई की।
आये दिन लोगों द्वारा पूजा पाठ के बाद बची तमाम प्रकार की अपशिष्ट सामग्री, पालीथिन व कचरा नदी में फेंका जाता है जिससे सरयू नदी व आस पास घाट पर काफी गंदगी फैल जाती है। इसे साफ करने के लिये स्वयंसेवियों द्वारा लगातार 24 सप्ताह से सरयू स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वयंसेवक विकास ने बताया कि  कटराघाट स्थित सरयू तट पर आये दिन कोई न कोई मेला लगता रहता है जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान-दान कर पुण्य अर्जित करते हैं साथ ही तमाम प्रकार के अनुष्ठान करते हैं और पूजा पाठ की सामग्री सरयू नदी और घाट पर फेंक देते हैं। रविवार को अभियान के 24वें सप्ताह में आजाद युवा विकास फाउंडेशन की अगुवाई में परसपुर विकास मंच सहित अन्य सामाजिक सगठनों द्वारा सरयू घाट पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान किया गया। स्वयंसेवक मान सिंह ने बताया कि रविवार को नदी की सफाई के साथ सीढ़ियों को भी स्वयंसेवकों द्वारा साफ किया गया तथा वहां मौजूद लोगों को सरयू नदी व उसके आस-पास गंदगी न फैलाने के लिये जागरूक किया गया। सफाई अभियान के उपरान्त हुई बैठक में स्वयंसेवियों द्वारा निर्णय लिया गया कि सरयू स्वच्छता व जागरूकता का यह कार्यक्रम भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा। आजाद युवा विकास फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गये इस महायज्ञ में रविवार को परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ.एके सिंह, हर्षित सिंह, अवधराज गोस्वामी एडवोकेट, अंशू गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, मान सिंह, संतोष सिंह, हर्षवर्धन मिश्रा, विकास सिंह, विनोद कश्यप, कीर्तिवर्धन मिश्रा, आकाश सिंह, रमेश पाण्डेय, मोनू सिंह, मनमोहन शुक्ला सहित तमाम स्वयंसेवको द्वारा श्रमदान किया गया।