सहकारी समिति अरसिया पर धान क्रय केन्द्र का षुभारंभ करते राज्यमंत्रीषिक्षा से हो बच्चों का सर्वांगीण विकास
जौनपुर। (आरएनएस) मंच पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। शिक्षा वही सफल है जिसके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। यह बातें आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव ने शनिवार को बाल संरचना संस्थान लालापुर सुइथाकला के वार्षिकोत्सव में कही। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही अपनी जीवनशैली, कला-संस्कृति का भी ज्ञान देने की जरूरत है, क्योंकि यही किसी भी समाज की पहचान है। विशिष्ट अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुत सामान्य परिवारों में पैदा होने के बावजूद कुछ लोग अपने ज्ञान के बूते पूरी दुनिया का रोल माडल बन गये। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए। इसके पूर्व संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कौव्वाली, एकांकी, नाटक, लोक-गीत आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा, डा.रणजीत सिंह, रिटायर्ड एडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, श्रीराम यादव, अजीत प्रजापति, डा.रणंजय सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अशोक पांडेय व संचालन रजनीकांत मिश्र ने किया। आभार प्रबंधक सुरेश पांडेय व प्रधानाचार्य रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।
सहकारी समिति अरसिया पर धान क्रय केन्द्र का षुभारंभ करते राज्यमंत्री।