कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ के कटघोरा, पाली एवं पोड़ी ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की संयुक्त बैठक कटघोरा के पुष्पलता उद्यान में हुई। बैठक में स्थानीय समस्या लंबित सभी एरियर्स, पुनरीक्षित वेतन, वरिष्ठता सूची में त्रुटि पर चर्चा कर आगे इसके निदान पर रणनीति बनाई गई। जिला एवं ब्लॉक में संबंधित कार्यालय के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की निष्क्रियता पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांग, संपूर्ण संविलयन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा ओल्ड पेंशन आदि मांगों पर आगामी कार्य योजना बनाई गई।
सभी ने एक स्वर में आगे पूरी सक्रियता के साथ हर लड़ाई में अपना संपूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। सभी ब्लॉक को मजबूत करने के साथ ही जिले को मजबूत करने सभी ने पूरे मनोबल से सहयोग करने का विश्वास दिलाया। बैठक का नेतृत्व कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र प्रकाश वर्माए पाली ब्लॉक अध्यक्ष बद्री साहू एवं पोड़ी ब्लॉक सचिव अगमदास कुर्रे ने संयुक्त रूप से किया। जिले के तीनों ब्लॉक के पदाधिकारियों ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आव्हान किया। बैठक में उपस्थित संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ.गिरीश केशकर ने जिले में शिक्षकों की डेढ़ साल से लंबित एरियर्स एवं जिन शिक्षकों का दो जुलाई 2019 या उसके बाद आठ वर्ष पूर्ण हुआ है, जिसके कारण उनका संविलियन नहीं हो सका। उन्हें पांच माह बाद भी पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने और लेटलतीफ ी पर जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। डॉ.केशकर ने कहा कि हर बार शिक्षकों के जायज एवं नियमानुसार मिलने वाले लाभ को कार्यालय में क्यों लटकाकर रखा जाता है। इस पर कलेक्टर को भी संज्ञान में लेना चाहिए
स्थानीय समस्याओं को लेकर शिक्षकों की हुई संयुक्त बैठक