स्वच्छता अभियान को दर किनार कर रहा नगर पंचायत
जौनपुर।(आरएनएस) मड़ियाहूं में स्वच्छ भारत अभियान को नगर पंचायत मुंह चिढ़ा रहा है। हर महीने सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नगर में गंदगी जस की तस है। कई मोहल्लों में गंदगी के चलते जन-जीवन नारकीय हो गया है। नियमित साफ-सफाई न होने से गलियों ही नहीं मुख्य सड़क पर भी कूड़ा-कचरा फैला रहता है। नालियां भी कीचड़ से पटी रहती हैं। जिससे पानी सड़क पर फैला रहता है। कई मोहल्लों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क पर जलभराव से राहगीरों का आना-जाना दूभर हो जाता है। कई मोहल्लों के लोग नगर पंचायत प्रशासन पर सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव करने का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं कि कुछ ही मोहल्लों में साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है। सबसे ज्यादा दुर्दशाग्रस्त बेलवा वार्ड है। वार्ड में नाली का निर्माण न होने से सड़क पर घरों का गंदा पानी बहता रहता है। इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। इसी तरह भंडरिया टोला, नयापुरा, गंज पश्चिमी, गंज पाल बस्ती, मिश्राना आदि मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई न होने से नर्क जैसी स्थिति बनी रहती है। सफाई कर्मी कई-कई दिन बीत जाने के बाद नालियों और सड़कों की सफाई करने आते हैं। गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। पथ प्रकाश व्यवस्था भी बद से बदतर हो गई है। अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं।
स्वच्छता अभियान को दर किनार कर रहा नगर पंचायत