त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने का प्रयास हो रहा है:- विधायक
जालौन/उरई।(आरएनएस) प्रदेश सरकार का पूर्व से ही त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का प्रयास रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपनी भूमिका और अपने अधिकारों का प्रयोग करने और समझने में आसानी होगी। यह बात सदर विधायक ने ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष कही।
पंचायती राज व्यवस्था में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका और अधिकारों को लेकर ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें सदर विधायक ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में क्षेत्र पंचायतों के विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की विशिष्ट भूमिका है। परंतु क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनके दायित्व व अधिकारों की सही जानकारी न हो पाने से सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। जबकि प्रदेश सरकार का पूर्व से ही त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का प्रयास रहा है। बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने कहा कि ऐसी स्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पंचायत राज व्यवस्था के विकास एवं विशिष्टियों के साथ ही उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत अधिनियम, क्षेत्र पंचायत में कार्य, कर्मी एवं वित्तीय संसाधनों के हस्तांरण, विभागों के हस्तांतरण, प्रावधान, समितियां, प्रमुख प्रस्ताव, विकास योजना बनाने की प्रक्रिया आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख तिलक सिंह जाटव, एडीओ पंचायत रमाशंकर प्रजापति, सोनू चैहान, रामू गुप्ता आदि सहित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने का प्रयास हो रहा है:- विधायक