वैज्ञानिकों ने बताये किसानों को उन्नत खेती के तरीके


हमीरपुर/23 नवम्बर 2019/शनिवार।(आरएनएस) राजकीय कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जबलपुर एवं कानपुर की पंचवर्षीय समीक्षा दल की बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में हुई। जिसमें केन्द्र से संचालित गतिविधियों और तकनीकी के बारे में किसानों से जानकारी ली गई। टीम ने उच्च स्तरीय क्यूमिकोनिपल रिव्यू टीम ने केन्द्र में भ्रमण कर बकरी पालन, डेयरी, वर्मी कम्पोस्ट, न्यूट्री गार्डन, एमआईडीएच, आईएफएस, क्राप कैफेटेरिया माॅडल का निरीक्षण किया। सुमेरपुर विकासखण्ड के चंदौखी गांव में खरीफ प्याज की अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन का खेत में जाकर निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक तथा केन्द्र के अध्यक्ष मो.मुस्तफा ने किसानों ने क्षेत्र में दलहन फसल उत्पादन के बारे में जानकारी ली और खेत में निरीक्षण किया। डा.रामचन्द्र, डा.आरके सिंह, डा.एनके बाजपेयी, डा.एके चैहान, डा.नरेन्द्र सिंह, डा.फूल कुमारी, डा.शालिनी, डा.चचंल सिंह, डा.एसपीएस सोमवंशी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बुन्देलखण्ड की जमीन सिंचेगी तभी नौजवान, किसान होगा खुशहाल