विद्यालयो मे लगे हुए वाहन चालक संघ ने समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन


उरई।(आरएनएस) विद्यालय की मैजिको का उत्पीडन बंद कराये जाने की मांग को लेकर वाहन चालक संघ ने लिखित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन मे बताया कि वेरोजगार युवा विद्यालयो मे मैजिक सेवाये छात्र छात्राओ के लिए उपलब्ध कराते है। हमारी गाडियो के रजिस्टेªशन, बीमा, फिटनेश आदि कंप्लीट है। फिर भी अन्य प्रकार की कमियां निकालकर गाडियो का चालान कर गाडी सीज कर चालको को जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है। जिससे आज 25 नवम्बर 2019 को विद्यालयो मे गाडियां नही भेजी जा सकी। बच्चो केा सुरक्षापूर्वक जिम्मेदारी से वाहन व्यवस्था कराना हमारा कत्र्तव्य हैं इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही करता हूं और ना ही करूंगा। जिस व्यवस्था से गाडी चलाने को आदेश दिया जा रहा है वह बहुत मंहगी है। बीच सत्र मे अभिभावक वाहन के लिए अधिक भुगतान भी नही कर सकते है।  क्योकि सत्र शुरू होते ही पहले से ही आवागमन की धनराशि निर्धारित की जाती है। अगर हम लेाग बीच समय मे इसको बढायेगे तो अभिभावक आपत्ति जतायेगा। ऐसी स्थिति मे वाहन चालक संघ ने इस सत्र मे बचे हुए माह तक अनावश्यक रूप से परेशानी से बचाया जाये। अन्यथा की स्थिति मे 30 नवम्बर 2019 से वाहन सरैंण्डर करने को बाध्य होगे। इस दौरान ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रभान पाल, बृजेश, रवि, सागर, संतोष कुमार, आत्माराम, शिव कुमार, मूलचन्द्र, अरविन्द, विनोद, आनन्द, इन्द्रपाल, महेश, आलोक, दयानन्द, अवधेश, मोहित, प्रदीप, दीपक, रामकिशोर, अरूण, बल्लू, अरविन्द, राजवीर, राजेन्द्र, सुधीर, गंगाचरण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।