विकास समन्वय एवं निगरानी समिति विकास कल्याण व निर्माण के 42 विन्दुओ की हुई समीक्षा


अयोध्या। (आरएनएस)सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की गई इस समिति के कार्यो में लोकसभा के सांसद द्वारा जन प्रतिनिधियो के नेतृत्व में विकास कार्यो को गति देना, समन्वय करना एवं निगरानी करना आदि मुख्य उद्देश्य है। बैठक में विकास कल्याण व निर्माण आदि के 42 विन्दुओ की समीक्षा की गई।
बैठक में मनरेगा, दीनदयाल, अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, स्मार्ट सिटी/अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील योजना, प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष समीक्षा की गई। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  अभियान पर प्रोबेशन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा विभाग एवं इससे जुड़े हुए अन्य विभागो को लक्ष्य निर्धारित कर दे जिससे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान बेहतर ढंग से सफल हो सके।
बैठक में कतिपय विभाग के अधिकारी उपस्थित नही थे जिस पर सासंद लल्लू सिंह ने कहा कि यह बैठक अत्याधिक महत्वपूर्ण है, जो अधिकारी इस बैठक में उपस्थित नही हुए है उनसे स्पष्टीकरण लिया जाये तथा भविष्य में ऐसी व्यवस्था की जाये कि संबंधित अधिकारी ही बैठक में भाग ले नही तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। सासंद ने कहा कि ब्लाको में रोजगार सेवक कार्यरत है उनके मानदेय का नियमित भुगतान किया जाये, जलसंचय योजना पर बढ़ावा दिया जाये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि पोस्टमार्टम हाउस में समय से डाक्टर उपस्थित रहे तथा अपने कार्यो को जिम्मेदारी से करंे। डी.एफ.ओ. पौधे लगाने का विवरण सूची सहित जनप्रतिनिधियो को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि आप लोग जनपद के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करे विकास के कार्यो में मेरा पूरा सहयोग है। बैठक में जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियो के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विमल सिंह, सासंद के विशेष सहायक अमित उपाध्याय व अन्य जनप्रतिनिधियो के प्रतिनिधि सहायक आदि उपस्थित थे।