युवक का शव मिलने से मची सनसनी

 रोती बिलखती मृतक की पत्नी-मृतक की फाइल फोटो

उन्नाव।(आरएनएस) सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर स्थिति ससुराल मे रह रहे युवक का शव अचेत अवस्था मे कोतवाली क्षेत्र के गलगलहा मार्ग पर पडा मिला। उधर से गुजर रहे स्कूली बच्चो ने शव पडा देख हादसे की जानकारी उसके परिजनो को दी। मौके पर पहुंचे मृतक के साले ने अपने बहनोई के रूप में की। उसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

                   हरदोई जिले मल्लावा थाना क्षेत्र के मीर नगर गांव में रहने वाले अनोद कुमार यादव 32 पुत्र स्व0 मूलचंद्र यादव की शादी बारह वर्ष पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर गांव मे रहने वाले गंगा दयाल यादव की बेटी कृष्ण कुमारी से हुई थी। बीते पांच वर्ष से अकरमपुर मे रहने वाले साले कृष्ण कुमार के यहां रह रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के बुद्धीखेड़ा गांव में क्लीनिक चलाता था। छह माह पहले अकरमपुर गांव में अपना खुद का मकान बनवा कर पत्नी कृष्ण कुमारी के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे मार्निग वाक पर रोज की तरह निकला था। उधर से गुजर रहे मोहल्ले के ही स्कूली बच्चो ने उसके परिजनो को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गलगलहा गांव के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में जीजा अनोद पड़ा है। जानकारी पर पहुंचे साले अनोद ने उसे आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी मे तैनात डॉक्टर संजय वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जब उसके घर पहुंची तो परिजनो मे कोहराम मच गया। साले कृष्ष कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साले कृष्ष कुमार ने बताया कि मृतक अनोद के कोई संतान नहीं थी। चार भाईयों में छोटा था। भाईयों में विनोद, प्रेम शंकर व दया शंकर है। पति की मौत को लेकर पत्नी कृष्ण कुमारी और मां सुशीला देवी रो-रोकर बेहाल है। डा0 मनोज ने बताया कि युवक के सिर मे गहरी चोट होने से मौत हुई है। दो अन्य जगह भी चांेटे मिली है। जिससे प्रतीत होता है कि युवक हादसे मे घायल हुआ है। जिससे उसकी मौत हो गई है।