श्रावस्ती|जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है, पुलिस ने बीती देर शाम 25 दिसंबर 2019 को थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी गुड़िया पत्नी पराग आर्य की हत्या करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है |, वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली भिनगा में आईपीसी की धारा 302 में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
बता दे कोतवाली भिनगा के अकबरपुर में 40 बर्षीय एक महिला की कुल्हाड़ी से काटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी |मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था|भिनगा के अकबरपुर निवासी गुड़िया पत्नी पराग उम्र 40 वर्ष का बुधवार शाम 6:00 बजे के आसपास पारिवारिक विवाद को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया था,दोनों पक्षों में विवाद होता देख ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की थी ,लेकिन विवाद बढ़ गया| इसी बीच पड़ोसी शाहनवाज कुल्हाड़ी लेकर आ गया और गुड़िया पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया ,जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई |उसे परिवारिक जनों ने अस्पताल ले जाने की पाईवेट वाहन से व्यवस्था की ,लेकिन तब तक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया| घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा घटना का तत्काल अनावरण व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर डा0 जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा दद्दन सिंह मयटीम को लगाया गया। जिनके प्रयास से 12 घंटे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए आरोपी सहबान खां (मृतका का समधी) निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को खरगौरा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान साहबान खां ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण गुस्से में आकर धारदार हथियार से वार कर मार डाला। आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से आला कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में भिनगा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव , हेड कांस्टेबल राम इकबाल राव कांस्टेबल अश्वनी कुमार शामिल रहे है|