22 से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह
महासमुंद, 22 दिसंबर (आरएनएस)। दलदली रोड स्थित कालोनी में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित है। दोपहर एक से अपरान्ह 4 बजे तक कथा का वाचन पं तोमन प्रसाद पाठक करेंगे। परायण व पूजन पं बीरबल पाठक करेंगे। आयोजनकर्ता ने बताया कि शुभारंभ कलश व पोथी यात्रा निकालकर की जाएगी।
22 से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह