8 सूत्री मांगों को लेकर लेखपाल संघ की हड़ताल 12वे दिन भी जारी


पीलीभीत। लेखपाल संघ का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन आज 12 वे दिन भी जारी रहा।शासन स्तर से लेखपालों की मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने को लेकर लेखपाल संघ में रोष व्याप्त है।संघ के पदाधिकारियों का कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।


तहसील सदर में धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि शासन की हठधर्मिता के कारण लेखपालों में रोष पनप रहा है।शासन स्तर से बार-बार लेखपाल संघ की मांगों को मान लिए जाने का आश्वासन देने के बावजूद भी अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं हुआ।इससे संघ में तीव्र आक्रोश व्याप्त हो रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो संघ का आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से लेखपालों के खिलाफ जो कार्यवाही होनी थी वो हो चुकी है और इससे ज्यादा क्या कार्यवाही होगी बस अब गिरफ्तारियां शेष रह गई है। लेखपाल अपने इस आंदोलन के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।धरने में अशोक गंगवार हरिओम मिश्रा वीरेंद्र सिंह तरुण सिंह प्रीति गंगवार वैभव गुप्ता रूपेश गुप्ता सोमपाल राणा अर्जुन सिंह देवेंद्र सिंह अनुराग मिश्रा ओमप्रकाश श्रीवास्तव ज्वाला प्रसाद राठौर विदित गंगवार आदि बड़ी संख्या में लेखपाल शामिल रहे।


_______________________________________