8 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर हमें मतदान का अधिकार


सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को आरएमपी डिग्री कालेज सीतापुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता(वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्य्रकम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर हमें मतदान का अधिकार मिलता है। यह एक विशेष अधिकार है और इसका प्रयोग हम तभी कर सकते है जब हमारा नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। इसी के लिये आज से यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01-01-2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन सोमवार को समस्त पदाभिहित स्थलों पर करा दिया गया है।


        जिला मुख्यालय स्तर पर जिलाधिकारी ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए निर्देश दिये कि समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक को-आर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना करायी जाये तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा करा दी जाये। प्रत्येक कक्षा के लिए फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाये, ताकि पात्र छात्र/छात्रायें सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें। शिक्षण संस्थाओं की फार्मों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्हे आवश्यक संख्या में फार्म उपलब्ध करा दिये जाये। संस्थानों द्वारा नामित किये गये को-आर्डिनेटर के नाम एवं उनके टेलीफोन नम्बर आदि जिला निर्वाचन कार्यालय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास उपलब्ध रहें, ताकि किसी कठिनाई की दशा में वह सम्बन्धित से सम्पर्क कर सकें। यह भी निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक कालेज के एक कक्ष को वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित किया जाये। उन्होने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें।


       जिलाधिकारी श्री तिवारी द्वारा आयोजित मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को फार्म-6 उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया कि जिन छात्र/छात्राओं ने 01 जनवरी, 2020 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली है, या पूर्ण कर लेगें वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु फार्म-6 पर आवेदन भर कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य  उपस्थित रहे।