नागरिकता कानून संसोधन को लेकर पीस कमेटी की बैठक


गोला गोकर्णनाथ, खीरी। कोतवाली में नागरिकता संशोधन अधिनियम में लोगो को उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को दूर करने के सम्बंध में एसडीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सभी समुदायों के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में लोगो को कानून एवं व्यवस्था सुदृण बनाये रखने बाँदा की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने एवं अफवाहें न फैलाने, न फैलने देने की अपील की गई। बैठक के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम से लोगो के मन मे उत्पन्न भ्रांतियों को लेकर उठ रहे तरह-तरह के  सवालो का जवाब  बैठक में मौजूद लोगों के पूछने पर दिए गए तथा अधिनियम के सम्बंध में पत्रक बाँट कर भ्रांतियों को दूर किया गया।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी, एसआई योगेश शंखधार, कुलदीप कुमार, व्यास यादव, अरविन्द पाण्डे, अरविन्द गुप्ता रामजी, श्रीकांत तिवारी, अनीस अहमद, जमाल अहमद राईन, नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, हादी हसन खां, पारस प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे।