मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग के स्वयंसेवकों को शारीरिक बौद्धिक व मानसिक विकास हेतु विशेष प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2019 छटीकरा अल्लेहपुर स्थित महर्षि गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहा है । इस प्रशिक्षण वर्ग में 17 से 40 वर्ष की आयु के स्नातक , परास्नातक , व्यवसायी , किसान और सर्विसमेन की श्रेणी के सैकड़ों स्वयंसेवक द्वारा दिनांक 24 दिसंबर दिन मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा वर्ग के प्रथम दिन दोहपर में हवन यज्ञ कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ । मथुरा विभाग का यह विशेष प्राथमिक शिक्षा वर्ग 24 दिसंबर 2019 से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2020 दिन बुधवार चलेगा । जिसमें प्रतिदिन शारिरिक , बौद्धिक व मानसिक प्रशिक्षण स्वयंसेवकों को दिया जाएगा । यह वर्ग 1 जनवरी 20120 दिन बुधवार को प्रातः से दीक्षांत समारोह के बाद समाप्त होगा। इस वर्ग में विभाग प्रचारक गोविंद जी व जिला प्रचारक मनोज जी और सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रकाश जी के नेतृत्व में वर्ग को सकुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा । इसमें संघ दृष्टि से जिला कार्यवाह अरुण जी , वर्ग कार्यवाह शिवकुमार जी , बौद्धिक प्रमुख मानसिंह जी , मुख्य शिक्षक शिवओम जी , सह व्यवस्था प्रमुख अमित जी , शारीरिक प्रमुख लोकेश्वर जी आदि विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा इस वर्ग की भिन्न भिन्न व्यवस्थाओं को बड़ी ही दृढ़ता और स्वच्छता के साथ निभाया जाएगा । इस वर्ग में मथुरा विभाग के सभी 10 खंडों के 150 से अधिक स्वयंसेवक पहुंचे हैं । माननीय विभाग प्रचारक गोविंद जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ दृष्टि से दस खंडों में मुख्य रूप से सदर खंड , मांट खंड , फरह खंड , राया खंड , गोवर्धन खंड , नंदगांव खण्ड , चौमुहां खंड , नौहझील खंड , बलदेव खंड छाता खंड के स्वयंसेवक प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए हैं जो स्वयंसेवक प्रतिदिन हमारी शाखा में उपस्थित रहते हैं उन्हीं में से चिन्हित कर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । हवन यज्ञ में पार्षद श्याम सिंह (जेनरेटर वाले), पीतम शर्मा , राधाबल्लभ शर्मा , संजय सिंह , अमित गौतम आदि उपस्थित रहे ।