आयुक्त की अध्यक्षता में हुयी शांति समिति की बैठक


मेरठ। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि नागरिकता संषोधन कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता बाधित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिनियम को ध्यानपूर्वक पढ़े व औरो को भी बताये। उन्होंने कहा कि हमें विकास, तरक्की और अमन की बात करनी चाहिए। पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि मेरठ अमन व शांति की नजीर बने इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जायेगा। विकास भवन सभागार में शांति समिति की बैठक में आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि गत शुक्रवार जो जनपद में घटना हुयी और उसमें जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुयी उसके प्रति वह अपनी संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि कानून को ठीक प्रकार से पढ़े तथा अपने संषय को दूर करते हुये औरो को भी बताये कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आप लोग जो कोई भी बात उच्च स्तर पर पहॅुचाना चाहते है उसको लिखित में दें ताकि उसको उच्चतम स्तर तक पहॅुचाया जा सके तथा उस पर कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए किसी की नागरिकता लेने का अधिकार इस कानून में नहीं है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 सार्वजनिक हित के लिए है। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्षिता व निष्पक्षता के साथ विवेचना की जायेगी कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जायेगा तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सहायता व सुरक्षा के लिए है। वह आपके ही बीच का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में जब वह श्रीनगर कष्मीर में नियुक्त थे, तब उस दौरान एक घर में छापा मारकर एक नवयुवक को पकडा गया। उस वक्त उसकी मां काफी परेषान हो गयी तब उन्होंने कहा कि जबतक यह नवयुवक निर्दोष होकर वापस नहीं आ जाता तब तक उस दौरान वह उसी घर में रूकेंगे। जब वह नवयुवक 12 घंटे बाद वापस आया तो उसके बाद ही वह वहां से वापस गये। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है। जनपद की कानून व्यवस्था बनाना हमारा कार्य है। उन्होंने कहा कि मेरठ जनपद हम सबका है। यहां अमन, चैन और शांति कायम रहें इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होगे। उन्होंने कहा कि जनपद में बाहरी लोग आकर यहां का माहौल बिगाड कर चले जाते है यह ठीक नहीं है। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायेगी तथा आमजन को भी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति कही ंदिखे तो इसकी सूचना पुलिस या मजिस्ट्रेट को दें। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने ग्राम, मौहल्लों व वार्ड में अमन कायम करें तथा प्रषासन का सहयोग करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि एसपी क्राईम के नेतृत्व में 14 लोगो की टीम गठित की गयी है जो कि मुकदमे आदि की विवेचना करेंगी। उन्होेने कहा कि किसी का भी नाम एसपी क्राईम की लिखित अनुमति के बाद ही मुकदमे में बढाया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्दोष को छेडेंगे नहीं तथा दोषियों को छोडेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिजनों को भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने शहर काजी से कहा कि वह पांच सदस्यीय टीम बनाये ताकि उनसे भी साझा किया जाये। नगर मजिस्ट्रेट संजय पाण्डेय ने कहा कि उपद्रव करने वालों का धर्म व जाति नहीं होती है वह सिर्फ उपद्रवी व बलवायी होता है। उन्होंने बताया कि भारत में 05 प्रकार से नागरिकता दी जाती है, जिसमें जन्म द्वारा, मृत्यु द्वारा, वंषाधिकार द्वारा, देसीयकरण द्वारा तथा किसी भूमि या संघ में सम्मिलित करने पर नागरिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। शहर काजी जैनुस साजिद्दीन ने कहा कि सभी आमजन शहर मंे अमन, चैन को कायम करने में सहयोग करंे। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु गत शुक्रवार की घटना में हुयी है उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिवार वालों को दी जाये। नायब शहर काजी जैनुस राषिद्दीन ने कहा कि मेरठ की फिजा को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र से जुडे लोग भी रिर्पोटिंग व प्रकाषन के समय संयम बरते। उन्होंने कहा कि इससे भी माहौल बिगड़ता है। कारी शफीकुर्ररहमान ने कहा कि जुम्मे का दिन मुबारक दिन होता है। उन्होंने कहा कि सभी अमन, चैन कायम करें तथा शहर के माहौल को खुषनुमा बनाये। अधिवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के काल के दौरान पंथ मिर्जा बेग संधि हुयी थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता ले सकते है। उन्हांेने कहा कि अपने मौहल्लो में शांति कायम करे मेरठ में अमनो-अमान कायम रहे इसके लिए मिलकर प्रयास करे। वक्ता पंकज जैन, सूर्य देव त्यागी, काॅमरेड शरीफ अहमद, अबरारूद्दीन, अबाद मन्सूरी, शाहिद अब्बासी सहित विभिन्न वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अनेकता में एकता सर्वधर्म सम्भाव भारत की पहचान है तथा यहां सभी धर्म, जाति, वर्ग व वर्ण के लोग आपस मंे भाईचारे व सदभाव से रहते है तथा एक-दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते है। सभी ने कहा कि शहर का माहौल किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जायेगा तथा सभी जिम्मेदार लोग प्रषासन द्वारा जताये गये विष्वास पर खरे उतरेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन राम चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेष नारायण सिंह, सीओ दिनेष शुक्ला, शहर काजी जैनुस साजिद्दीन, पंकज जैन, सूर्य देव त्यागी, काॅमरेड शरीफ अहमद, अबरारूद्दीन, अबाद मन्सूरी, शाहिद अब्बासी, अधिवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।