आयुष्मान भारत योजना की खराब प्रगति पर डीएम ने की कार्रवाई, 


सुलतानपुर (वीओएल)। डीएम सी0 इन्दुमती ने आयुष्मान भारत योजना की खराब प्रगति पर कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर कार्रवाई की है। कादीपुर सीएचसी के प्रभारी का निलम्बन पत्र शासन को भेजा। चार का वेतन रोका, उन्होंने बिना सूचना के अनुपस्थित कूरेभार सीएचसी के एक कम्प्यूटर आपरेटर पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। 
       जिलाधिकारी ने शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार समीक्षा की। समीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर की प्रगति अत्याधिक खराब होने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी कादीपुर के विरूद्ध निलंबन सम्बन्धी पत्र भेजने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसी प्रकार प्रभारी चिकित्साधिकारी दूबेपुर, मोतिगरपुर, कूरेभार, धनपतगंज का एक माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार प्रभारी चिकित्साधिकारी कूरेभार ने बताया कि कृष्ण मोहन तिवारी कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। फोन भी नहीं रिसीव कर रहे हैं, जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिसका जो दायित्व है, उसका अनुपालन उसे ईमानदारी के साथ करना ही होगा। अन्यथा की स्थिति में उसके विरूद्ध शासन को पत्र लिखा जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ0 उर्मिला चौधरी, डीपीएम संतोष यादव सहित अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।