अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर रामनगर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा


बाराबंकी। थाना रामनगर अन्तर्गत घाघरा पुल के नीचे बीती 24 दिसम्बर को मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करते हुए थाना रामनगर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान तपेसिपाह वादी महेन्द्र सिंह यादव पुत्र नेत्रपाल की सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से आयी चोटों के बाद पुलिस द्वारा विवेचना में अभियुक्त शहंशाह खान पुत्र स्व0 करीम खान, आयशा खान उर्फ शिल्पी द्विवेदी पत्नी शहंशाह खान मूल पता हसरत टाउन बरौरा हुसैनबाडी बालागंज थाना ठाकुरगंज, हाल पता केयर आफ सादाब हुसैन बरौरा हुसैनबाड़ी अलमास सिटी कालोनी बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ की संलिप्तता पाते हुये घटना में प्रयुक्त 1 अदद दुपट्टा संग गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में मृतका के साथ नाजायज सम्बन्ध का मामला सामने आया था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के0के0 मिश्रा, का0 राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश, रि0का0 मधु भारती, म0का0 बन्दना पाल, रुपलता सिंह मौजूद रही।
फोटो न0-6