अलाव जलाने की मांग को लेकर भारद ने किया प्रदर्शन 


आजमगढ़। हाड़कपाती ठंड से परेशान जन जीवन, लेकिन इन सबसे बेखबरनगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था न कियेजाने से क्षुब्ध भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारीको ज्ञापन सौंप कर मांग किया की तुरंत अलाव की व्यवस्था करायी जाय।
भारत रक्षा दल के  कार्यकर्ताओं ने कहा कि ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है। समर्थवान लोग तो ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था कर लिए है लेकिन ठेला,रिक्शा वाले, मजदूर, छोटे दुकानदार, राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था नहोने के कारण काफी परेशान है। इतना बड़ा नकारापन नगर पालिका द्वारा पूर्वमें कभी भी होता नहीं था, जो अब हो रहा है। जनता की परेशानियों से नगरपालिका प्रशासन को कोई मतलब नहीं है। पालिका घपले, घोटाले, कमीशनखोरी में हीमस्त व व्यस्त है। हम लोग जिलाधिकारी महोदय से अलाव के लिय गुहारलगाये है जहां से हमें उचित कार्यवाही की उम्मीद है। अगर कार्यवाही नहींहुई तो संगठन अपने स्तर से कोई ठोस कदम उठायेगा अपने लोगों को सिकुड़नेनहीं देंगे।
इस अवसर पर भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह 'गुड्डू', मोहम्मद अफजल, दुर्गेश श्रीवास्तव,  निशीथ रंजन तिवारी, सुनील वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, राजन अस्थाना, अमन सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।