पुरवा-उन्नाव। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय ने कोतवाली का वार्षिक मुआयना करते हुए अभिलेख जांचें तथा नागरिकता संसोधन बिल लेकर सभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर कहाकि अफवाहों पर ध्यान न दे और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही 23 कार्ड भी दिए। बैठक में उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर जो भी भ्रांति फैलाई जा रही है वह निराधार है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति बर्बाद करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसलिए सभी एसपीओ समाज में शांति स्थापित करे। एएसपी विनोद पाण्डेय ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली परिसर, आवास कार्यालय, माल खाना, मेस, हवालात, छत पर जाकर जांचा और शस्त्रों को भी देखा। अभिलेखों में महिला उत्पीडन, एस.सी एक्ट, अपराध रजिस्टर, ग्रामवार अपराधियों की निगरानी, विवेचना आदि जांचे। महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और गश्त के बारे में निर्देश दिए। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता, राजू गुप्ता, निसार अली, मो असलम, काजीशमीम अली, अनुराग बाजपेयी, के एन पाण्डेय कोतवाल व रंजीत, सलिल आदि थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण