अराजक तत्वों पर पुलिस की नजरए न फैलाये कोई अफवाह रू थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह



शाहजहांपुरध्निगोह। सीएए व एनआरसी पर मचे हंगामे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी भी सक्रियता बरती जा रही है। गुरुवार को निगोही थाने पर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संभ्रांत लोगो से समाज मे शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुछ लोगो द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा हैए जो बिल्कुल गलत है। इस कानून के बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए इससे किसी को कोई नुकसान नही होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर यदि किसी ने किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडियाए मुखबिरों की मदद से खुरापाती लोगो पर नजर रख रही हैए किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों को सीएए से संबंधित पम्पलेट देकर लोगो के बीच इसे पहुंचाने की अपील भी की। बैठक में कृष्ण गोपाल त्रिपाठीए कदीरए पप्पू यादवए विरजेंद्र वर्माए विपिन कुमारए अनीस खांए जीशान खांए नरेश यादवए ओमपाल समेत आदि मौजूद थे।