अटल बिहारी बाजपेयी पुस्कालय के लोकार्पण पर पहुंचे एक दर्जन मंत्री

हसनगंज-उन्नाव। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तकालय, वाचनालय एवं उनकी प्रतिमा का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया। विकास खण्ड नवाबगंज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नवनिर्मित पुस्तकालय एवं वाचनालय क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया। तथा नवनिर्मित द्वार का नामकरण करते हुए अटल द्वार रखा गया। जिसका लोकार्पण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने किया तथा पुस्तकालय परिसर में ही लगाई गई अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लगभग एक दर्जन नेताओं ने अटल जी से जुड़े पुराने संस्मरण साझा किया। कार्यक्रम के संबोधन मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश की राजनिति के महान पुरोधा प. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा दलगत भावना से ऊपर उठकर साफ सुथरी राजनीति की अब राजनिति करने वाली भावी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए भाजपा के संरक्षक रहते हुए अटलजी का दलगत राजनीति से ऊपर उनका विराट व्यक्तित्व था। विधान सभा अध्यक्ष ह्दय नरायण दीक्षित ने अटल जी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि एक दौर मे मैने पाससपोर्ट के लिए आवेदन किया था लेकिन किसी कारण पासपोर्ट नही बन पा रहा था। जिससे नराज होकर आवेश मे मैने उन्हे पत्र लिखकर शिकायत की थी। जिसके जवाब मे अटलजी की जब चिठ्ठी आई तो उसमे लिखा था कि, प्रिय दीक्षित जी आप लेटर मे तारीख लिखना भूल गए। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि देश मे नागरिकता संसोधन कानून पर कहा कि देश मे विपक्ष माहौल को बिगाड़ने में लगा है। उन्होंने कहा इस बिल से किसी को घबराने की जरूरत नही जो भी भारत वैध तरीके से आया उसे नागरिकता दी गई है।
ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह ने कहा अटल बिहारी वाजपेई देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने केंद्र की सत्ता पर काबिज होते ही भारत को न्यूकिलियेर टेस्ट के लिए हरी झंडी दी थी। सांसद साक्षी महाराज ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी उनको इतना मानते थे कि उनके कहने पर फर्रुखाबाद व मथुरा का टिकट दिया था। राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी,  सदस्य विधान परिषद  राजबहादुर सिंह चंदेल सदस्य विधान परिषद, अरुण पाठक, वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष लैकपैड, अभिजीत सिंह सांगा  विधायक बिठूर, सदर विधायक पंकज गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, अनिल सिंह पुरवा विधायक सहित कई मंत्री, प्रदेश एवं जनपद के भाजपा पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी सहित भारी  संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही। संयोजक ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने किया सभी अथितियों को अंग वस्त्र तथा राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।
..................................................................................................................................