फतेहपुर चौरासी-उन्नाव। भीषण सर्दी के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ एवम पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे है। क्षेत्र में हो रही भीषण सर्दी का सितम आम लोगो के साथ पशु पक्षियों पर जारी है। जहां धूप देखने के लिए तरस रहे है। गुरुवार को पूरे दिन धूप के न निकलने से आग के सहारे दिन काटने को मजबूर। वही कुछ लोग तो रजाई में ही दुबके रहे। एक तरफ सर्दी से अनजान बच्चे खेलते नजर आए। इस सर्दी में सबसे बड़ा प्रभाव बुजुर्गों पर पड़ रहा जो किसी तरह कुछ देर अलाव व कुछ देर रजाई में रहकर दिन काट रहे। एक तरफ भीषण सर्दी के चलते अमीरों के घरों में ब्लोवर व हीटर चलाकर सर्दी दूर की। वही कस्बे की बाजारों में भीषण सर्दी में सन्नाटा देखने को मिला। भीषण सर्दी को देखते हुए क्षेत्र की दो नगर पंचायते क्रमशः फतेहपुर चौरासी व नगर पंचायत ऊगू में जगह जगह चौराहों पर अलाव जलवाए गए। जहां पर सर्दी के चलते लोगो ने अलाव के सहारे पूरे दिन काटा।
इनसेट
निजी विद्यालय नही मानते डीएम के आदेश को
फतेहपुर चौरासी-उन्नाव। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने डीएम के आदेशों की खूब उड़ाई धज्जियां। भीषण सर्दी को देखते हुए डीएम ने गुरुवार को कक्षा एक से लेकर आठ तक विद्यालय बन्द के दिये थे आदेश। जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने भीषण सर्दी को देखते हुए गुरुवार 26 दिसंबर को कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों में अवकाश करने का दिया था आदेश, किन्तु डीएम के आदेश की निजी विद्यालयों ने खूब उड़ाई धज्जियां। कालीमिट्टी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज, कैलास पटेल पब्लिक इंटर कॉलेज, शिवराज सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज, शारदा ज्ञान मन्दिर जूनियर विद्यालय, शिव प्यारी जूनियर विद्यालय आदि क्षेत्र के विद्यालय खुले रहे। जहां नौनिहाल भीषण ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय जाने को मजबूर हुए।
अत्यधिक ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पशु पक्षी बेहाल