अयोध्या में आतंकी इनपुट की साया सुरक्षा सतर्क



अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर आतंकी इनपुट साया मिलनेे के बाद सुरक्षा सख्त कर दिया गया। अयोध्या बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा के जवान तैनात हैं तो वहीं अयोध्या में प्रवेश मार्ग पर सघन चेकिंग किया जा रहा है। वही सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या जनपद को कैमरे की निगरानी में रखा गया है। साथ ही खुफिया एजेंसियाँ भी अलर्ट पर है।

सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद हमले की साजिश रच रहा है जिसको लेकर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े टेलीग्राम चैनल पर खुफिया एजेंसियों ने जैश चीफ मसूद अजहर का मैसेज इंटरसेप्ट किया है. इस टेलीग्राम चैनल पर मसूद अजहर को राम जन्म भूमि पर हमले की साजिश की बात कही गयी है. इनपुट के मिलने के बाद अयोध्या सहित देश भर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही देशभर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क की लगातार निगरानी की जाने की बात सामने आ रही है.

वही अयोध्या में साए की हलचल में सुरक्षा अलर्ट कर दिया गया है अयोध्या सभी प्रवेश मार्गों पर वाहनों की जांच पड़ताल के बाद व्यक्तियों के परिचय पत्र भी देखे जा रहे हैं दुबई रामजन्मभूमि से सटे रामकोट क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है स्थानीय निवासियों के द्वारा आधार कार्ड दिखाए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख स्थल, धर्मशाला, प्रमुख मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर नजर रखी जा रही है।

अयोध्या की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर बृजपाल सिंह ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही अलर्ट पर है निरंतर स्थान स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दर्जनों स्थानों पर कैमरे भी लगाए जा चुके हैं अयोध्या की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरती जाएगी। सरयू घाट, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी, कनक भवन, मंदिर निर्माण कार्यशाला सहित कई महत्वपूर्ण स्थल हैं जहां पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाए गए हैं। वही बताया कि आतंकी इनपुट को लेकर अभी कोई सूचना है।