पीलीभीत। दरबार के वार्षिकोत्सव में बालाजी महाराज का 30 वां जन्मदिन मनाया गया। 1989 में शुरू दरबार को आज 30 वर्ष पूर्व हुए कल हनुमान यज्ञ की पूर्णाहुति पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित ने पधारकर आहुतियां दी और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कलाकारों ने भजन गीत गाए और कलाकारों द्वारा सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर महंत अखिलेश वशिष्ठ ने बाबा के भजनों से भक्तिमय वातावरण कर दिया।कार्यक्रम में भक्तों ने जोर-जोर से ताली बजाने शुरू की और बजरंगबली के जयकारे लगाए। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालाजी का दरबार सुंदर व मनोहारी ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर महंत अमोल वशिष्ठ, सागर वशिष्ठ ने भी बाबा का गुणगान किया।कार्यक्रम में राधेश्याम मिश्रा संजीव शुक्ला शिखा वशिष्ट सुनील सक्सेना प्रदीप सर्राफ आदित्य अग्रवालमुकेश सक्सेना चंद्रप्रकाश राकेश सक्सेना विशन कुमार राजीव कश्यप दिनेश भारद्वाज जीतू भारद्वाज गौरव शर्मा जियालाल रामसिंह पुत्तू लाल पांडे आदि तमाम कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे।
कल शुक्रवार 27 दिसंबर को बालाजी महाराज के वार्षिकोत्सव का समापन भंडारा आयोजन के साथ होगा।
सूर्य ग्रहण के चलते भक्तों ने देर से की पूजा अर्चना--
आज सुबह 8:00 बजे से सूर्य ग्रहण लगने के कारण सभी मंदिरों के कपाट कल रात से बंद कर दिए गए थे आज सुबह 11:00 बजे के बाद सूर्य ग्रहण खत्म होने पर मंदिरों की साफ सफाई हुई और उसके बाद भक्तों ने पूजा-अर्चना का कार्य शुरू किया।मोला फसा जान स्थित बालाजी के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु ठहरे हुए हैं जहां आज सुबह सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर की साफ सफाई की गई। और उसके बाद भक्तों ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की।इसी तरह शहर के अन्य राधा कृष्ण मंदिर, राम जानकी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर आदि में भी सूर्य ग्रहण के बाद पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ।