बघेरा वितरण केंद्र में सुरक्षा कार्यषाला का आयोजन

बघेरा वितरण केंद्र में सुरक्षा कार्यषाला का आयोजन० अधिकारियों ने बताये सुरक्षित ढंग से कार्य करने के तरीके
दुर्ग, 22 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के बघेरा वितरण केंद्र  कार्यालय में विद्युत
सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के अति.मुख्य अभियंता  विकास कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता व्ही.आर.मौर्या, कार्यपालन अभियंता  ए.डी.टंडन के द्वारा तकनीकी एवं ठेका कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गयी।  विकास कुमार गुप्ता ने सुरक्षा उपकरण के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार सुरक्षा उपकरण का उपयोग सुरक्षित रूप से कार्य के दौरान किया जा सकता है। उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों से कहा जिस पोल पर कार्य करना है उस पर चढऩे से पहले सभी लाइन डिस्चार्ज करके सर्वप्रथम एक सेफ्टी जोन बनाना चाहिये और ये सबकी आदत में षामिल होना चाहिये।  गुप्ता ने कहा कि थोड़ी से लापरवाही से जान जा सकती है इसलिए स्वयं की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। लाइन बंद होने की बात कन्फर्म करने के बाद ही किसी पोल में चढऩा चाहिये। उन्होंने कर्मचारियों को लाइन में चढऩे के पहले या बाद में डिस्चार्ज रॉड लगाने की हिदायत दी।   कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता  व्ही.आर.मौर्या एवं कार्यपालन अभियंता  ए.डी.टंडन ने भी कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य करने के तरीके बताये। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता  जे. प्रसाद, कल्याण अधिकारी  दीनानाथ वर्मा, सहायक अभियंता  एस.के.नेमा एवं मती अनिता सोनी सहित बघेरा, नगपुरा, अंडा एवं तिरगाझोला वितरण वितरण केंद्र, बघेरा उपसंभाग एवं दुर्ग ग्रामीण उपसंभाग-1 के समस्त विद्युत कर्मचारियों के साथ समस्त ठेका कर्मचारी एवं विद्युत ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान समस्त तकनीकी कर्मचारियों ने अपने सुरक्षा संबंधित अनुभव एवं कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों को भी बताया। अधिकारियों द्वारा समस्त कर्मचारियों को कार्य के दौरान दिखने वाले दुर्घटनाजन्य स्थल को चिन्हित करके तत्काल सूचित करने एवं उसको तुरंत निदान हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।