बजाज हिंदुस्तान गोला मिल का है सेंटर


शाहजहाँपुरध्ध्खुटार गोला गोकरण नाथ स्थित बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल का एक गन्ना सेंटर नरौठा देवीदास में बाबा चौराहे पर लगा है। पिछले कुछ दिनों से इस गन्ना सेंटर पर गन्ना लेकर आने वाले किसानों को गड़बड़ी की आशंका होने लगी थी। जिसके बाद सोमवार को गांव में रहने वाले भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैयाए आसाराम वर्माए दिनेश वर्माए गुड्डू शुक्ला पर्ची का गन्ना से भरी ट्राली लेकर सेंटर पर पहुंचे। लेकिन इन सभी किसानों ने सेंटर पर गन्ना ले जाने से पहले गन्ने का कांटा प्राइवेट धर्म कांटे से करा लिया था और उसकी पर्ची लेकर अपने पास रख ली। गन्ना सेंटर के तौल इंचार्ज ने सुबह जब इन सभी किसानों की तालियों का वजन सेंटर पर लगे कांटे पर कियाए तो सभी की ट्राली का वजन 4 कुंटल कम निकला। जिस पर सभी किसान भड़क गए और उन्होंने धर्म कांटे से कराए गए वजन की पर्ची को दिखाई। जिसमें करीब 4 कुंटल वजन का अंतर निकला। लेकिन सेंटर का तौल लिपिक किसानों की बात मानने को तैयार नहीं हुआ। जिस पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मामले की सूचना चीनी मिल के अधिकारियों को दे दी। खबर लगते ही गोला चीनी मिल के एरिया कैन मैनेजर ओडी शर्माए इंचार्ज कोमल कुमार व सचिव नंदलाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गन्ना सेंटर का कांटा चेक किया। तो उसमें करीब 4 कुंटल की घटतौली पकड़ में आई।