बस ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 18 घायल


जबलपुर,22 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 से ज्यादा घायल हुए हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही निजी यात्री बस की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बरगी थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री ने बाद में दम तोड़ा। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही बस की शनिवार देर रात एक ट्रक से टक्कर हो गई। बरगी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में मारे जाने वालों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं।  हादसे के बाद बरगी बायपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एक के पीछे एक कई वाहन यहां खड़े रहे।
घटना के बाद बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे थे, बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए थे, इसके साथ ही रास्ते गुजर रहे अन्य वाहन चालक भी रुक गए और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और उसने पूछा कि कहीं गंभीर चोट तो नहीं लगी है। घटना में एक बच्ची बस में बुरी तरह से फंस गई थी। जिसे निकलने में पुलिस और ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह बच्ची को निकाला गया, लेकिन उसने बस से बाहर आते ही दम तोड़ दिया।
००