बिजली खंभे से टकराई कार


कोरबा 22 दिसम्बर (आरएनएस)। शहर के सुनालिया चौक के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सीजी.12.एडब्ल्यू.0144 मोड़ पर बिजली खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार महिला चला रही थी। जो घटना के बाद कार को मौके पर छो?कर दूसरे साधन से चली गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन देखने पर कार रीता चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड होने की जानकारी मिली। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।