बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते पासी समाज के लोग पूराबाजार में 25 दिसम्बर को होगा पासी महासम्मेलन

बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते पासी समाज के लोगपूराबाजार में 25 दिसम्बर को होगा पासी महासम्मेलन
अयोध्या।(आरएनएस) वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर पासी महासम्मेलन ग्राम सुजानपुर पोस्ट अंजना थाना पूरा कलंदर विकासखंड पूरा बाजार में 25 दिसंबर को होगा जिसमें पासी समाज के मेधावी छात्रों को और सामाजिक क्षेत्र में समाज के जुड़े साथियों को महाराजा बिजली पासी सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा इसके लिए एक तैयारी बैठक सहादतगंज स्थित बिजली पासी चैक पर हुई बैठक की शुरुआत बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मेलन की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष पासी बबलू ने की उन्होंने बताया कि  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराजा बिजली पासी जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें जरूरतमंद गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया जाएगा अध्यक्ष बबलू  ने बताया जिले के अन्य दूसरे जिले से पासी समाज के प्रमुख लोगों का जमावड़ा होगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करने की मुहिम चलानी है बैठक में संस्थापक जिला अध्यक्ष विकास पासवान, संरक्षक काशी राम रावत,  जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा  मीरा देवी,  संरक्षक चंद्रभान पासवान ,दीनानाथ पासी, कक्कू पासी ,डॉ बृजेश पासवान, फूलचंद सरोज, जिला सचिव डॉ केपी चैधरी ,कमलापत पासी, राहुल चैधरी ,अजय रावत, अन्जू राहुल पासी राज अनूप रावत,  बाबूलाल पासी, मंगल पासी, रवि प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष संदीप चैधरी,शिव संगम पासवान, शिव मंगल पासवान आदि मौजूद थे।