चार दम्पत्तियों में कराया पुनर्मिलन


सहारनपुर।(आरएनएस) जनपद पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में अधिकारियों व काउंसलरों द्वारा चार पक्षों में सुलह-समझौता कराकर एक छत के नीचे रहने को राजी कर लिया। पुलिस लाईन स्थित महिला परामर्श केंद्र में आज 15 पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों व काउंसलरों ने चार पक्षों को समझा-बुझाकर उनमें समझौता करा दिया जिनमें श्रीमती बेबी निवासी पिंजौरा थाना कोतवाली देहात व प्रदीप कुमार निवासी हसनपुर थाना गागलहेड़ी, पूजा निवासी ग्राम बालपुर थाना कोतवाली देहात हाल निवासी ग्राम बरथा कायस्थ पठेड़ थाना चिलकाना व कीरत पाल निवासी बालपुर थाना कोतवाली देहात, कनिका निवासी पंजाबी गली थाना सरसावा व पवन धीमान निवासी मौहल्ला राधा कृष्ण कालोनी थाना कुतुबशेर तथा श्रीमती चारू निवासी मौहल्ला श्याम नगर कालोनी थाना कोतवाली देहात व विशाल निवासी मौहल्ला जनकपुरी थाना जनकपुरी शामिल हैं। काउंसिलिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कल्पना त्यागी, काउंसलर शाहिद अहमद, प्रेमनाथ छोकरा, श्रीमती अनुपमा महाजन, श्रीमती सुरभि सिंह आदि मौजूद रहे।