पुरवा-उन्नाव। प्रेरणा दिवस के अवसर पर शैक्षिक, राजनीतिक व जानी-मानी हस्तियों ने लिया हिस्सा। छात्रों ने सांस्कृतिक, सामाजिक व देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां देकर उपस्थित हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र प्रतिभा सम्मान, शिक्षक सम्मान, पत्रकार सम्मान, अभिभावक सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया।
स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रेरणा दिवस व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न राजनीतिक हस्तियों, बुद्धिजीवियों एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने हिस्सा लिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे दर्शकों व श्रोताओं ने खूब सराहा। इस मौके पर विभिन्न वर्ग के लोगों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय परिवार ने छात्र प्रतिभा सम्मान, पत्रकार सम्मान, शिक्षक, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौरसिया महासभा की प्रदेश अध्यक्षा सरिता चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र चौरसिया, स्कूल प्रबंधक पूनम चौरसिया, सेवानिवृत्त शिक्षक राजाराम पाल एवं समाजसेवी पुरुषोत्तम चौरसिया द्वारा सरस्वती प्रतिमा एवं रामरानी चौरसिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपजिलाधिकारी पुरवा राजेश प्रसाद चौरसिया, उप पुलिस अधीक्षक एम पी शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू, पूर्व कबीना मंत्री सुधीर रावत, चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, पुरवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उदय राज यादव, पुरवा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी उत्तमचंद्र लोधी, पत्रकार योगेंद्र द्विवेदी, देवरिया जिलाध्यक्ष डी के चौरसिया, सहकारी समिति के निदेशक हरिकेश यादव आदि अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा चौरसिया महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष शिवम चौरसिया को चौरसिया रत्न से नवाजा। सभी पदाधिकारियों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इसके अलावा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व विद्यालय प्रबंधक पूनम चौरसिया को भी प्रदेश अध्यक्षा सरिता चौरसिया ने उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही रत्नम चौरसिया एडवोकेट को प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र चौरसिया की संस्तुति पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किए जाने की घोषणा की। विद्यालय परिवार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र द्विवेदी, नवीन द्विवेदी, अशोक यादव, विजय यादव, शशिकांत शुक्ला, पथिक पांडेय, शशांक मिश्र, बहारुद्दीन खां, सय्यद मेराज, राजेश चौधरी आदि को भी सम्मानित किया।
एसडीएम राजेश चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्र प्रतिभा सम्मान में प्रथम स्थान पाने वाले अनुपम चौरसिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जबकि सी ओ एम पी शर्मा ने द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा अनन्या पाण्डेय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा कनिष्का मिश्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन छात्रों ने खुली प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवम चौरसिया ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक प्रेमनारायण चौरसिया, संचालक रत्नम चौरसिया, प्रियंका, गुडि़या, रामलाल चौरसिया, अशर्फी चौरसिया, विश्वनाथ लाल, धर्मेंद्र यादव, गोबर्धन चौरसिया, शिवकुमार चौरसिया, जे एन बाजपेई, दिनेश यादव, कालीशंकर चौरसिया, अजय मिश्रा एडवोकेट, मोहसिन खां एडवोकेट, रेवाशंकर एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, सूर्य नारायण, गौरव शर्मा, विशाल, विपिन, अंकित, सीताराम, अनुज चौरसिया, संजय, अवधेश चौरसिया आदि सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधक पूनम चौरसिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
चौरसिया पब्लिक स्कूल में प्रेरणा दिवस मनाकर किया गया विभिन्न लोगों का सम्मान