महासमुंद, 22 दिसंबर (आरएनएस)। बया के समीपस्थ ग्राम छतवन में 19 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों में उत्साह देखा गया। सुबह गुरू घासीदास बाबा की आरती बाद दोपहर 3 बजे पंथी नृत्य की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का गांववालों ने जगह-जगह स्वागत कर आशीर्वाद लिया। शाम 5 बजे समाज की महिलाओं ने जैतखाम में स्थापित गुरू बाबा जी की सामूहिक पूजा-अर्चना की। बाद पालो चढ़ाया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष मोतीलाल लहरे ने बताया कि गुरू बाबा ने मनखे-मनखे एक समान ध्येय बनाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनके बतलाए मार्ग और आदर्शों को हमें आत्मसात करना चाहिए। शाम 5 से रात 10 बजे तक गांव की युवा पंथी मंडली और कुशगढ़ से आमंत्रित पंथी दल ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार प्रभाकर और भुवनेश्वर प्रभाकर ने किया। बाद रात्रि में ग्रामवासियों के मनोरंजन के लिए सुआ नृत्य व गम्मत नाच का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष श्री लहरे, लक्ष्मीदास प्रभाकर, अमरदास प्रभाकर, बरसाती प्रभाकर, चैतराम कोसरिया, परमानंद प्रभाकर, सफेद प्रभाकर, अशोक प्रभाकर समेत समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
छतवन में पंथी नृत्य और सुवा नृत्य की रही धूम ० धूमधाम से मनाई गुरू घासीदास जयंती