डा. भीमराव अम्बेडकर सम्मान से नवाजे गये ए.के. राय 


अयोध्या। उ.प्र. हिन्दी संस्थान में स्थित यशपाल सभागार हिन्दी भवन लखनऊ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित डॉ0 ए.के. राय को उनकी पुस्तक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन: एक परिचय के लिए डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सम्मान से सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि इस सम्मान/पुरस्कार की घोषणा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के द्वारा वर्ष 2018 के सम्मानों/पुरस्कारों का निर्णय लेने हेतु गठित पुरस्कार समिति के द्वारा 20 सितम्बर 2019 को की गयी थी। जिसमें डॉ0 राय को पचहत्तर हजार रूपये धनराशि के साथ-साथ प्रशस्ति-पत्र पुरस्कार के रूप में दिया गया। धर्म, संस्कृति की राजधानी अयोध्या के विधि विशेषज्ञ डॉ0 अशोक कुमार राय वर्तमान में साकेत महाविद्यालय के विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉ0 राय एक मेधावी छात्र, उत्कृष्ट शोधप्रज्ञ, श्रेष्ठ अध्यापक, अथक अध्येता के रूप में जाने जाते हैं। डॉ0 राय के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में लगभग तीन दर्जन से अधिक शोध पत्र एवं तीन विधि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा दो अन्य विधि पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। पुरस्कृत होने पर डॉ0 राय ने 1990 के दशक में अपने छात्र जीवन, तत्कालीन विधि आचार्यों (गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया।
डॉ0 राय के पुरस्कृत होने पर साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव, डॉ0 एस0पी0 ंिसह, डॉ0 अभय सिंह, डॉ0 ए0के0 मिश्रा, डॉ0 बृजविलास पाण्डेय, डॉ0 त्रिभुवन शुक्ल, डॉ0 प्रतिभा राय, डॉ0 वी0के0 सिंह, डॉ0 अनुराग मिश्र, डॉ0 शिवकुमार तिवारी, डॉ0 डी0एन0 सिंह, डॉ0 फौजदार यादव, डॉ0 परेश पाण्डेय, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 आशुतोष सिंह, डॉ0 शशि कुमार, डॉ0 के0के0 वाजपेयी, डॉ0 सुधीर राय एवं डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रो0 रामलखन सिंह, प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, प्रो0 के0के0 वर्मा, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 अनिल कुमार एवं परीक्षा नियन्त्रक श्री उमानाथ, उप कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह ने खुशी का इजहार किया है।